गोकथा का वाचन 21 को
बीकानेर,19 सितंबर। डीकेआर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 21 सितंबर को सुबह 11 से 2 बजे तक जयपुर रोड स्थित श्याम धाम में गोकथा का वाचन किया जाएगा।
श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कथा का वाचन व्यासपीठ पं. आशाराम व्यास द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोकथा के दौरान गाय की महिमा,गो आधारित अर्थव्यवस्था और वर्तमान में गोवंश में फैली लंपी स्किन रोग की स्थिति तथा उसके निदान के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
No comments