कोई भुखा नहीं सोए” की भावना से आज राजस्थान में 512 नवीन रसोइयों के शुभारंभ
बीकानेर 18 सितंबर 2022 माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत की सोच कोई भुखा नहीं सोए की भावना से आज राजस्थान में 512 नवीन रसोइयों के शुभारंभ के अवसर पर जयभीम संस्थान के कैलाश ने बताया कि य़ह संचालित रसोई सामुदायिक भवन, वाल्मीकि बस्ती नत्थूसर गेट बीकानेर में नवीन इंदिरा रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अम्बेडकर विधा पीठ के चेयरमैन श्री मदनगोपाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद मिढा, जयदीपसिंह जावा, पार्षद दर्शना चांवरिया, श्री चंद्रशेखर चांवरिया ने शिरकत कर फिता काटा तथा इंदिरा रसोई के माध्यम से आमजन को पोष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकें,साथ ही इंदिरा रसोई में भोजन किया । इस दौरान शुभारंभ के अवसर पर शेरसिंह जावा, विनोद चांवरिया , नेमीचंद चंगारा सहित और भी अन्य गणमान्य लोगों शामिल रहे।




No comments