सोफिया स्कूल के सामने चमत्कारी भेंरू मंदिर में बुधवार को होंगे कार्यक्रम।
बीकानेर, 07 सितम्बर। स्थानीय सोफिया स्कूल के सामने स्थित श्री चमत्कारी भेरू मंदिर में बुधवार को नरपत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित हुई। बैठक में श्री चमत्कारी भैरू जी मंदिर में 8 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां कार्यक्रर्ताओं दी गई। इसमें महाप्रसादी वितरण के लिए करन सिंह भदौरिया, पवन कुमार सेनी व दीपक राव को नियुक्त क्रिया तथा जल सेवा हेतु दया शंकर अग्रवाल, केतन सिंह परिहार व सक्षम माथुर को सौंपी गई। सुरक्षा व यातायात व्यवस्थित रखने हेतु रिखब सिंह परिहा, रवि कुमार व्यास, तनवीर सिंह राठौड़, आनंद सारस्वत, महेश मौहता आदि को नियुक्त किया गया है।




No comments