रविवार टीम ऑवर फॉर नेशन का सफाई मिशन -राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान परिसर में हुआ ऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान
रविवार 4/09/22 सुबह 7.00 बजे से टीम ऑवर फॉर नेशन ने अपना सफाई अभियान राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान में किया . परिसर में वर्षों से जमा हुआ कचरा हटाया एवं परिसर में पेड़ो के नीचे पैदा हुए झाड़ एवं कीकर को हटाया . एक ट्राली भर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया ।
प्रतिष्ठान निदेशक श्री नितिन शर्मा ने टीम का आभार व्यक्त किया । CA सुधीश शर्मा ने बताया की पूरा परिसर साफ़ करने में 3-4 सप्ताह का समय लग जायेगा । ऐसा प्रतीत होता है की परिसर में सफाई कभी हुई ही नहीं ।
सफाई पूर्ण होने पर वहां पौदा रोपण कर पार्क विकसित किया जा सकता है । पिछले 6 वर्षो से लागतार हर रविवार सफाई अभियान करती है ।
सफाई अभियान में टीम ऑवर फॉर नेशन से बीएसनएल के सहायक महाप्रबंधक इन्दर सिंह , डॉ फ़रूक़ ,मानक व्यास ,कपिला शर्मा ,CA वसीम राजा ,हसन ,अरविन्द चौधरी
No comments