"चीतों के लिए परोसे गए चीतल (हिरण ) से जीव प्रेमियों में आक्रोश "
श्री गंगानगर।प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपने जन्मदिन पर देश वासियों को देश से विलुप्त हुई प्रजाति चीता का 75 साल बाद देश में वापसी करवाकर एक तोहफा दिया गया , देशवासियों को इस मौके पर गर्व महसूस हो रहा था इस मौके चीते के शिकार के लिए राजस्थान से चीतल (हिरण)को मंगवाया गया जो कि चीते का पसंदीदा शिकार है ! ये खबर जेसे ही जीव प्रेमियों को मिली , खबर सुनते ही उनमें खुशी एक दुख में बदल गई , जीव प्रेमियों का कहना है कि चीतल (हिरण) भी इस देश से विलुप्त होने की कगार पर है फिर भी इसे अनदेखा कर विलुप्त होने की कगार पर लाकर छोड़ दिया गया आज संकड़ो जीव प्रेमियों ने बिश्नोई चेतना मंच के संभाग अध्यक्ष सुदेश बिश्नोई के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट श्रीगंगानगर पर प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम ज्ञापन दे यह मांग की कि उनके द्वारा लिया गया फैसला तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए इससे जीव प्रेमीयो की भावना आहत हुई है और सर्व समाज के अंदर आक्रोश है अगर जल्द यह फैसला वापिस नहीं लिया गया तो जीव प्रेमी चीतल को बचाने के लिए वहां पहुंच खुद की बलि देने का काम करेगे ,




No comments