ब्रेकिंग न्यूज़

महेन्द्र गहलोत का केशकला बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर राजस्थान का सेन समाज इकट्ठा हुआ मुख्य मंत्री आवास जयपुर में।

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। (तोलाराम मारू)। महेन्द्र गहलोत को केश कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर संपूर्ण राजस्थान के विभिन्न जिलों से हजारों सेन बन्धु मातृशक्ति जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास पर जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने के लिए इकट्ठा हुए। मुख्यमंत्री द्वारा सभी का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरि प्रसाद हर्षवाल राजगढ़ धाम के चम्पालाल जी महाराज नागोर के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन कोटा से पुरूषोत्तम श्रवण कुमार फुल भाटी कमल किशोर अशोक कुमार मारू सरदार शहर के पार्षद पिंटू सेन माणक चंद भाटी जयपुर से सी पी सेन सत्यनारायण शोभाग गोठडिया के पी वर्मा लालचंद नाई पूर्व सरपंच ठुकरियासर राजलदेसर से मनोज मारू बीकानेर जिले से जयनारायण मारू सत्य प्रकाश ओमप्रकाश गोपाल भाटी गुलाबचंद श्री भगवान मनीराम भंवरलाल चंपालाल शंकरलाल जगदीश प्रसाद चौहान अमराराम गोवर्धन राम विशाल रेवंत राम अर्जुन राम विमल कुमार नरपत मांगीलाल तोलाराम श्रीगंगानगर से रामेश्वर चायल अलवर से लक्ष्मी नारायण सेन डा भी एवं वर्मा झूझनू विनोद गोठडिया मांगीलाल अशोक सरना डा महेन्द्र विजयसेन भगवान सिंह विनोद डीडवाना शंभूदयाल भाटी सहित हजारों सेन बन्धु मातृशक्ति आदि उपस्थित रहे।मंच पर उपस्थित जननायक अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डॉटासरा धर्मेंद्र प्रधान आर्य साहब व अन्य सभी जनों का माला पहनाकर साफा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। राजस्थान प्रान्तीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरि प्रसाद हर्षवाल द्वारा महेंद्र गहलोत को केश कला बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सम्मान पत्र भेंट किया गया ‌।इस अवसर पर केश कला बोर्ड का लो गो भी जारी किया गया। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत द्वारा जो भी मांगे रखी गई है उन सभी पर उचित कार्रवाई कर आपकी पूरी मांगे स्वीकार करने का प्रयास किया जाएगा। जिस पर उपस्थित सभी जनों ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट किया। 
सामुदायिक भवन मे आगंतुक सभी सेन बंधुओं के लिए चाय नाश्ता भोजन की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी जहां पर सुबह से लेकर शाम तक बैंड बाजों द्वारा बहुत ही शानदार धुनें बजाईं गई। इस स्थान पर आयोजित एक मंच पर केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि सेन समाज के हजारों लोगों ने आकर के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने का जो कार्यक्रम किया है। मैं सभी सेन बंधुओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं ।और सैन समाज की जो भी प्रमुख मांगे हैं । विचार-विमर्श कर मुझे अवगत कराएं ताकि उन सभी मांगों को जो समाज के हित मे होगी वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का मैं प्रयास करूंगा इस अवसर पर ठुकरियासर के पूर्व सरपंच लालचंद नाई ने संबोधित करते हुए कहा अनेकों लोग अपने नाम के आगे शर्मा वर्मा लगाते हैं । इस कारण से हमारे समाज की पहचान नहीं हो रही है। अपने नाम के आगे जो हमारी जाति नाई है। उसी का उल्लेख करें ।तो अच्छा रहे। सभी ने लालचंद नाई की बात का तालियां बजाकर समर्थन किया।।

No comments