अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री ने लिया एमबीडीडी की तैयारियों का जायजा: सरदारपुरा जोधपुर जोधपुर जगत की कई हस्तियों से हुयी शिष्टाचार भेंट
अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी डागा आगामी विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों की जानकारी हेतु जोधपुर पधारें।
जोधपुर आगमन पर तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी और तेरापंथी सभा सरदारपुरा अध्यक्ष सुरेश जी जीरावला द्वारा पंचरंगी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होने सरदारपुरा स्थित तातेड गेस्ट हाउस में साध्वी श्री जिनबाला जी आदि-4, अमरनगर तेरापंथ भवन में साध्वी श्री सत्यवती जी व तेरापंथ भवन जाटाबास में साध्वी श्री कुंथु श्री जी के दर्शन किए।
इस अवसर पर सरदारपुरा स्थित तातेड भवन में एमबीडीडी की मीटिंग हुई जिसमे एमबीडीडी राज्य संयोजक कैलाश जैन व संयोजक अक्षय दुगड द्वारा सरदारपुरा द्वारा एमबीडीडी को लेकर की जा रही तैयारियों की सम्पूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन जी मंडोत ने तेयुप सरदारपुरा मंत्री निर्मल छलानी, कैलाश तातेड, अक्षय दुगड़ व नेहाल बैद के साथ एयर फोर्स ऑपरेशन हेड राजस्थान के विंग कमांडर *सी.के. जैन* से शिष्टाचार भेंट करी और एयरफोर्स में MBDD कैंप की का प्रस्ताव दिया साथ ही संपूर्ण भारत में आयोजित हो रहे इस मानवहितकारी कार्य के बारे में बताया।




No comments