सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज में मनाई बल्लभ पटेल व श्रीमती गांधी पुण्यतिथि, ली राष्ट्रीयता की शपथ।

कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.गुंजन सोनी ने चिकित्सकों, नर्सिंग व अन्य स्टाफ को दोनों महापुरुषों के आदर्शों का स्मरण करते हुए देश की एकता, अखंडता और साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाने तथा देश के विकास में सहभागी बनने की शपथ दिलाई।
डाॅ.सोनी ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य प्रसार माध्यमों से कतिपय लोगों की ओर से भेजे गए देश की अखंडता,एकता व साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले संदेशों को दूसरों को नहीं भेजे। गलत सूचना व संदेश भेजने वालों की सूचना पुलिस को दें।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह में संभागीय आयुक्त डाॅ.नीरज के.पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज शर्मा, गोपाल राम बिरधा, यशपाल आहूजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढ़ानियां,पी.बी.एम. के अधीक्षक डाॅ.पी.के सैनी सहित अस्पताल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी के आदर्शों का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि दी।
No comments