ब्रेकिंग न्यूज़

भूरा और शर्मा के आवास पहुंचे ऊर्जा मंत्री, जताई संवेदना

बीकानेर, 18 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक में स्व. सुंदरलाल भूरा के आवास पर पहुंचकर संवेदनाएं जताई और उनके पुत्र प्रकाश भूरा और भाई रतन लाल भूरा को ढांढस बंधाते और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। 
उल्लेखनीय है कि गत दिनों उदयरामसर बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना में सुन्दर लाल भूरा, झंवर लाल भूरा व राजूदेवी का निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। 
ऊर्जा मंत्री ने इस वाहन के चालक मुरली उपाध्याय के घर पहुंचकर सांत्वना व्यक्त की। इसी सड़क दुर्घटना में मुरली उपाध्याय की भी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने मुरली के पिता किशन लाल शर्मा से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्ति की।

No comments