ब्रेकिंग न्यूज़

पेनचाक सिलाट खेल को पुनः एमजीएस युनिवर्सिटी में जोड़ने के लिए छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मंडल मिला शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से



बीकानेर 18 अक्टूबर। महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा बिना किसी ठोस कारण के मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट खेल को इंटर कालेज टुर्नामेंट से हटा देने छात्र-छात्रा खिलाड़ियों में भारी रोष व्याप्त है। भेदभाव रहित न्याय के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला से मिलकर अपनी बात रखी।
जिनके आश्वासन से छात्र प्रतिनिधि और खिलाड़ियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव लक्ष्मी पारीक ने बताया कि पेनचाक सिलाट खेल एशियन गेम्स में शामिल है तथा क्षेत्रीय खिलाड़ियों द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
वहीं लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेलों के विकास के लिए गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी तक स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को आउट आँफ टर्म जाकर नौकरियां दे रहे हैं। तथापि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण तक दे रहे हैं। ऐसे सकारात्मक वातावरण में एमजीएस युनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज टुर्नामेंट से पेनचाक सिलाट खेल को हटाने से युवाओं में गलत संदेश जा रहा है।
नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव राजेश साध ने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी से भी मिलकर खेल को नियमित करने की मांग की। प्रतिनिध मंडल में नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय की खुशी गहलोत, निकिता गहलोत, गौतम स्वामी, यशोवर्धन, तरुण लोयल तथा महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की लक्ष्मी पारीक, प्रेरणा खत्री, सानिया कुमारी, रविना सूथार, वैशाली भारती, आरती सारस्वत, ज्योति प्रजापत तथा राजकीय डुंगर महाविद्यालय से गोविंद राम केवटिया, हिमांशु सारस्वत, मोहित कुमार तथा बिन्नानी कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष डिंपल राठी, प्रियंका सुथार एवं खुशबु राजपूत शामिल हुए।
इससे पूर्व सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी को एमजीएस युनिवर्सिटी एसिस्टेंट डायरेक्टर एंड स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी द्वारा बिना कारण हटाये गये पेनचाक सिलाट खेल तथा उससे खिलाड़ियों में उपजे असंतोष की जानकारी पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ ने प्रदान की।
श्री बांगड़ के साथ पीएसएआर स्टेट जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा, सीनीयर वाईस प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत तथा राजस्थान दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष करणीलाल शर्मा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसपर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ ही राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी तथा राजस्थान युवा बोर्ड वाईस चैयरमैन सुशील पारीक ने खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए संयुक्त रुप से कहा कि किसी भी स्तर पर खेलों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। युवा वर्ग को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की है कि आगामी बजट प्रदेश के युवाओं को समर्पित होगा।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी तथा स्पोर्ट्स कौंसिल के चीफ स्पोर्ट्स ओफिसर वीरेन्द्र पुनिया का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

*एशियन चैम्पियनशिप में राजस्थान ने जीते 03 इंटरनेशनल पदक...* 
*छठी पेनचाक सिलाट एशियन चैम्पियनशिप श्रीनगर में हुई सम्पन्न....* 

छठी एशियन पेनचाक सिलाट चैंपियनशिप में राजस्थान प्रदेश के तीन खिलाड़ियों ने एक रजत सहित दो कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर में 12 से 18 अक्टूबर तक आयोजित छठी एशियन पेंचाक सिलाट चैंपियनशिप में मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, कज़ाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, ईरान, बांग्लादेश तथा भारत सहित 11 देशों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एशियन चैम्पियनशिप में राजस्थान से पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता निभाई जिसमें एक रजत पदक राजस्थान पुलिस खिलाड़ी चेनाराम सेपट तथा दो कांस्य पदक रोहिताश कुमार एवं राजस्थान पुलिस महिला खिलाड़ी नीलम कुमारी ने जीते। 
पेंचाक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष महेश कायस्थ ने बताया कि राजस्थान से एकमात्र इंटरनेशनल रेफ़री और राजस्थान पुलिस के टीम कोच पूरण मल जाट ने ज्युरी पैनल में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। एशियन पदक विजेता खिलाड़ी चेनाराम सेपट (राजस्थान पुलिस) रजत पदक, रोहिताश कुमार (कांस्य पदक) एवं नीलम कुमारी (राजस्थान पुलिस) के कांस्य पदक जीतने पर पेंचाक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान डायरेक्टर दिनेश बांगड़, विष्णु शर्मा, मोहम्मद इकबाल मोयल, जिला संयुक्त सचिव धनंजय सारस्वत, अब्दुल रज्जाक, दिनेश ओझा, अमित कुमार तथा मधुसूदन वर्मा द्वारा प्रसन्नता जताते हुए शुभकामनायें प्रेषित की गई तथा इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन के नेशनल प्रेसीडेंट किशोर प्रकाश येवले, नेशनल जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती हमीद यासीन तथा नेशनल डायरेक्टर जनरल सीईओ मोहम्मद इकबाल तथा नेशनल कोच इरफान अजीज बोटा का आभार व्यक्त किया।


No comments