वसुंधरा सेना की टीम ने गराब लोगो को कपड़े बांटे
बीकानेर 19 अक्टूबर को वसुंधरा सेना की टीम ने दिवाली के त्योहार पर घर में पटके लाने की वजह सड़क पर बैठे गराब लोगो को दिवाली के मौके पर कपड़े बांटे और वसुंधरा सेना की प्रदेशाध्यक्ष नवनीत कौर खत्री ने सभी लोगो को यह संदेश दिया है
की ज्यादा पटके जलाने की वजह हम लोगो को किसी भी गरीब व्यक्ति की जितनी हो सके मदद करनी चाहिए नवनीत कौर का कहना ह की हमे अपने जीवन में कुछ अच्छे कर्म भी करने चाहिए।
No comments