ब्रेकिंग न्यूज़

देशनोक मां करणी की 12 कौसी पवित्र ओरण की परिक्रमा।


देशनोक 6 नवंबर करणी माता मंदिर विश्व विख्यात मां करणी की 12 कौसी पवित्र ओरण की परिक्रमा रविवार सुबह से आरती होने के बाद शुरू हो गई यह परिक्रमा इस बार 2 दिन रहेगी।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 6 नवंबर से ओरण परिक्रमा शुरू हो गई है ।
यह परिक्रमा 2 दिन रहेगी इस 12 कौसी परिक्रमा के दौरान देशनोक करणी माता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा साथ में लाइव दर्शन के लिए मंदिर परिसर में एलसीडी टीवी लगाई गई है। 
देशनोक थानाधिकारी रूपा राम ने बताया की अतिरिक्त पुलिस बल लगा कर परिक्रमा को सुचारू व्यवस्थित करने का पूरा ध्यान रखा गया है। 


No comments