ब्रेकिंग न्यूज़

देशनोक सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन सोमवार को


देशनोक 6 नवंबर देशनोक के करनी माता के मंदिर मे सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन सोमवार को होगा श्री करणी माता मंदिर निजी प्रयास अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने बताया कि जयपुर निवासी आत्मप्रकाश पारीक परिवार द्वारा महाप्रसाद मनाया जा रहा है ।
महाप्रसाद में लापसी बनाया जा रहा है महाप्रसाद का कार्य शनिवार को शुरू हो गया रविवार शाम तक पूरा हो जाएगा सोमवार को सुबह करनी माता मंदिर विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का भोग लगाया जाएगा भोग लगने के प्रसाद वितरण किया जाएगा। 

No comments