टीम ऑवर फॉर नेशन : तैस्सीतोरी पार्क में सफाई की।
रविवार ,4/12/22 । सुबह 7.30 बजे टीम ऑवर फॉर नेशन ने तैस्सीतोरी पार्क में सफाई अभियान चलाया। म्युजियम चौराहे पर एकतरफा यातायात होने से आज कल जयपुर रोड से आनेवाले वाले बस आदि वहां रुकते है। अतः कचरा भी जायदा होने लग गया गया। यहां से एक ट्रेक्टर ट्राली कचरा डंपिंग यार्ड पहुंचाया गया।
No comments