ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी भंवरलाल पेड़ीवाल की स्मृति में किया रक्तदान।

बीकानेर। समाजसेवी भंवरलाल पेड़ीवाल की नौंवी पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया। इस मौके पर उनकी स्मृति में पीबीएम चिकित्सालय के रोग निदान केन्द्र भोजनालय मेंं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी, रक्त बैंक के पीसी महावर सहित मौजूद लोगों ने पेड़ीवाल के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी तथा इस मौके पर रक्तदान करते हुए रक्तदाताओं ने दीनदुखियों व पीडि़तों की सेवा व मदद करने का संकल्प लिया।

No comments