आशीष पुरोहित को साहित्य अकादेमी का युवा पुरस्कार अर्पित।
बीकानेर।युवा कवि और आलोचक आशीष पुरोहित को उनके राजस्थानी काव्य संग्रह .... के लिए साहित्य अकादेमी का युवा पुरस्कार अर्पित किया गया। नई दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम सभागार में आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध लेखिका ममता कालिया थीं।अध्यक्षता अकादेमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक ने की।
अकादेमी के सचिव के.श्रीनिवासन राव ने संचालन करते हुए बताया कि आशीष पुरोहित का कविता संग्रह मानवीय संबंधों की पड़ताल करते हुए सार्वभौमिकता को समेटे है।
No comments