मा भगवती स्वरूप 151कन्याओं, माताओं व बहनों को चुनरी व नारियल भेंट किए गए।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्स्प्रेस न्यूज़। बीकानेर।श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा सत्संग भवन में गुप्त नवरात्रों की दुर्गाष्टमीव नवमी बडे ही धूमधाम से बनाई गई। इस अवसर पर मा भगवती स्वरूप 151कन्याओं, माताओं व बहनों को चुनरी व नारियल भेंट किए गए।समिति द्वारा सेवाएं श्री गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा,समीर भटेजा, नरेश अग्रवाल, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, अभिषेक निर्वाण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू, नरेश शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी। श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा नारी के सम्मान का संदेश देते हुए कहा गया कि "सृष्टि नहीं नारी बिना, यही जगत आधार।नारी के हर रूप की, महिमा बड़ी अपार।
जिस घर में होता नहीं ,नारी का सम्मान।देवी पूजन व्यर्थ है, व्यर्थ वहाँ सब दान।साथ ही बीकानेर शाखा द्वारा भी दुर्गा नवमी के उपलक्ष मे जुनागढ परिसर में जरूरतमंदो को वस्त्र व चाकलेट,बिस्कुट वितरण किए गए।समिति द्वारा सेवाएं पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, बसंत किराडू,वैभव, हिमांशी व अन्य द्वारा दी गई।
No comments