भारतीय की मोहिता का राज्य स्तरीय इंंसपायर अवार्ड मानक हेतु चयन।
उमेश कुमार मोदी।city express news। लक्ष्मणगढ़। हाल ही में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला स्तर पर चयनित इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में पूरे जिले से 9 विधार्थियो का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन गया। जिसमे भारतीय स्कूल लक्ष्मणगढ़ की छात्रा मोहिता द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट ए बैग पेक फोर वेलनेस के द्वारा चयन करवाकर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया हैं। संस्था निदेशक रामस्वरूप महला ने छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवार्ड में प्रतिवर्ष अपना दबदबा बरकरार रखे हुए हैं।
No comments