ब्रेकिंग न्यूज़

शिव दल कार्यालय मातो श्री में बाला साहेब ठाकरे की जयंती मनाई।


बीकानेर।शिव दल युवा अध्यक्ष रोहित सुथार ने बताया कि बाला साहेब ठाकरे हिन्दू ह्रदय सम्राट है और हर व्यक्ति को इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। 
बाबू लाल चौधरी ने कहा बाला साहेब ठाकरे का जीवन बहुत संघर्ष में बीता और वो सदैव हिदुओ के लिए अपना जीवन समर्पण किया । 
इस दौरान शिव दाल के हेमन्त कातेला , महावीर सोनी , ऋषभ , जेठाराम , सरवण आदि मौजूद रहे। 

No comments