*लालची'यों व पापी'यों के खिलाफ आपी'यों का जुनून : आप नेता - राजेन्द्र मोदी।
जयपुर ( नि.सं.) 30 जनवरी / आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राज्य सभा सांसद डा. संदीप पाठक द्वारा जैसे ही राजस्थान में सदस्यता अभियान व मिशन झंडा का आगाज़ किया गया , लोगों में अधिक से अधिक मेंबरशिप ड्राइव की एक प्रतिस्पर्धा जैसी जागृत हो गई है । सहकार मार्ग पर स्थित पार्टी कार्यालय में भारी बारिश व भयंकर सर्दी के बावजूद डॉ. संदीप पाठक की टीम वालंटियर्स को ट्रेनिंग देने में जुटी थी - तो बाहर बारिश में भीगे हुए आ रहे लोगों का पार्टी दफ्तर में तांता लगा हुआ था । इसी बीच सिविल लाइन टीम के बारिश में भीगे हुए सर्दी से कंपकंपाते वयोवृद्ध वॉलंटियर एडवोकेट राजेन्द्र मोदी से एक पत्रकार ने पूछा - कि ये हो क्या रहा है ? इतनी भीड़ ऐसी सर्दी में यहां क्यों आ रही है ? तो राजेन्द्र मोदी ने जवाब दिया कि भाई आप देख नहीं रहे ये जुनून है जुनून ! पापियों और सत्ता के लालचियों के खिलाफ - आपि'यों का जुनून ! पत्रकार की अभीप्सा को शांत करने के लिए स्पष्टीकरण देते हुए आप नेता राजेन्द्र मोदी ने जवाब दिया कि केंद्र की भाजपा सरकार में लोगों की अनदेखी की गई है, किसान त्रस्त है , महंगाई आसमान छू रही है, नाम बदलने को ही सरकार विकास समझ रही है, ई डी, इनकम टैक्स, सी आई डी, पुलिस, मीडिया सब सरकार ने अपने कब्जे में ले रखे हैं, उसी पैटर्न पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार में हुए पेपर लीक बेरोजगारों के साथ अन्याय की पराकाष्ठा है और किसानों का कर्ज़ माफ न कर दोनों लालची सरकारो ने पाप किया है घोर पाप । इसलिए अब हमारी नजर चिड़िया की बाई आंख की तरह राजस्थान में सरकार बनाने पर है ताकि हम हमारे बेरोजगार भाइयों को रोज़गार दिला सकें, अन्नदाताओं के कर्ज़ माफ कर उन्हे न्याय दिला सकें, आम लोगों को महंगाई से राहत दिला सकें और सरकारी एजेंसियों को स्वतंत्रता । और ये सब करने के लिए जुनून की जरूरत होती है, ये वो ही जुनून है, लालचियों और पापियों के खिलाफ आपीयों का जुनून है ये जुनून ! पत्रकार ने जब पुनः पूछा कि भाजपा - कांग्रेस की जमी हुई सरकारों के खिलाफ आप विजेता कैसे बनेंगे तो राजेन्द्र मोदी ने जवाब दिया कि ये भाजपा वही है जिसके पास कल 2 सीट थी, और ये कांग्रेस वही है जिसके पास कल 400 सीटें थी । सबका समय होता है, अब समय आम आदमी पार्टी का आ गया है, फिर जिसको समय पर स्थिति को संभालना आता हो, अवसर को पहचानना आता हो, मौके को पकड़ना आता हो - हर संघर्ष में वही विजेता होता है । और ये सारे गुण सर्वधर्म समभाव के संदेश के साथ हमारे राष्ट्रीय नेता व पूरे देश को साथ लेकर चलने वाले भाई अरविंद केजरीवाल में कूट कूट कर भरे हुए हैं, इसलिए जीत हमारी ही होगी, गहलोत व मोदी के खिलाफ मोदी का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था ।
No comments