ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर रियासत के सेनापति वीर जगराम जी राजपुरोहित की पुण्यतिथि जूनागढ़ परिसर में स्थित उनके समारक पर 6 जुलाई 2024 आषाढ शुक्ल एकम को मनायी जायेगी।


बीकानेर रियासत के सेनापति वीर जगराम जी राजपुरोहित की पुण्यतिथि जूनागढ़ परिसर में स्थित उनके समारक पर 6 जुलाई 2024 आषाढ शुक्ल एकम को मनायी जायेगी। मंत्रोचार एवं हवन सोहन महाराज और सतू महाराज के सानिध्य में सुबह 7:30 बजे राजपुरोहित समाज के गणमान्यों की उपस्थिति में प्रोग्राम शुर होगा। 
समिति के गुमान सिंह, दुर्गा दत,महेश सिंह देसलसर , छोटू ने निवेदन किया हैं कि इस अवसर पर पधारकर जूनागढ स्थित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर महा प्रसादी ग्रहण करे। 


No comments