ब्रेकिंग न्यूज़

डूंगर महावि में पौधरोपण की अनूठी पहल।

बीकानेर सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय, राजकीय डूंगर महाविद्यालय की सबसे बड़ी वाटिका 'संविधान वाटिका' में जैसलमेर के विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण, करन परिहार ने बताया कि जन्मदिवस के विशेष अवसर पर प्रातः 10 बजे अनूठी पहल में जन्मदिवस से एक अधिक कुल 23 प्र पौधों का रोपण किया गया। जिसमें करंज, गुलमोहर, वट वृक्ष, अशोक, मोर्चरी पार्क, बरगद इत्यादि पौधों का रोपण किया गया। परिहार हर साल इस प्रकार से अलग अलग अनूठी पहल करते रहते हैं।प्रोफ़ेसर केसर मल जी ने बताया कि बढ़ते हुए ग्रीन हाउस प्रभाव एवं तापमान का प्रकोप कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस तरह की अनूठी पहल जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अपनी उम्र के वर्षों के अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य निभाए, इसी तर्ज पर 23 पौधों का रोपण किया गया एवं उन्हें वृक्ष बनाने तक कि सम्पूर्ण जिम्मेदारी भी ली गई । इस अभियान में प्रोफेसर केसरमल जी, गणपत बारूपाल, जगदीश, विशाल, मोहनलाल, कबीर, श्रवण ने सहयोग किया।

No comments