जय बाबा बालाजी धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,कलश यात्रा।
जयपुर (निजी संवाददाता ) लक्ष्मी नगर झोटवाड़ा स्थित रामदरबार से निवारू रोड स्थित, आञ्जनेय कुंज - जय बाबा बालाजी धाम के लिए 551 महिला पुरुषों द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ बालाजी के दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शनिवार से शुरुआत हुई , कलश यात्रा में विभिन्न वेशभूषा में सजे पुरुष पगड़ी पहने तो वालंटियर्स व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैज लगाए हुए चल रहे थे वहीं रंग बिरंगी साड़ियों में लिपटी सैंकड़ों महिलाओं का जोश देखते ही बनता था । बाजारों से यात्रा गुजरी तो व्यापारियों ने पलक - पांवड़े बिछाते हुए पुष्प वर्षा से स्वागत सत्कार किया, भक्तों ने बालाजी के भजनों के साथ डीजे की धुन पर झूमते नाचते गाते जय बाल बाबा बालाजी धाम में प्रवेश किया तथा जय बाबा के नाम से मशहूर महाराज छगन दास जी से आशीर्वाद लिया । यह जानकारी देते हुए बालाजी धाम के युवाचार्य दीपेश मोदी ने बताया कि कल रविवार को प्रातः 10.15 बजे बालाजी को नगर भ्रमण कराया जायेगा तथा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें दूरदराज से आए हुए भक्तगण हजारों की संख्या में भाग लेंगे ।
इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट राजेन्द्र मोदी ने बताया कि कलश यात्रा में नजारा ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे प्रकृति स्वयं श्रंगार कर महिला शक्ति की अगवानी कर रही हो । मोदी ने ये भी बताया कि दोपहर 12.15 बजे शोभायात्रा के पश्चात महा आरती और सामूहिक प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है । इस शोभा यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों के साथ प्रसिद्ध नेता - नेत्री गण व विशिष्ट पत्रकारगण भी हिस्सा लेकर प्रोग्राम की शोभा में चार चांद लगायेंगे ।
No comments