सन राईजअकादमी माध्यमिक विद्यालय ने हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर लगाया गया।
बीकानेर। 4 फरवरी 2023 को बालिकाओं में एनीमिया की कमी को दूर करने के उद्देश्य से हीमोग्लोबिन परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें शाला की सभी छात्राओं व शिक्षिकाओं के भी हीमोग्लोबिन की जांच की गई शाला प्रधानाध्यापिका श्री मती इन्द्रा बालेचा ने बताया कि जिला अस्पताल सात नम्बर से एएनएम अंजू जी एवं आशा श्री मती चन्द्रकला पंवार का विशेष योगदान रहा |जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई उन्हें एनीमिया से बचाव के उपाय एवं सही खान-पान की जानकारी दी गई |
No comments