हिंदू नववर्ष पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाली भगवा रैली।
खारड़ा में निकाली भगवा रैली चैत्र शुक्ल प्रथमा वर्ष प्रतिपदा के दिन शहीद भगतसिंह टीम , खारड़ा युवा विकास संस्था व हिंदू संगठनों ने डीजे की धुन पर भगवा ध्वज एवं बैनर के साथ एक भगवा रैली का आयोजन किया। भारतीय नववर्ष के स्वागत पर खारड़ा में आज सुबह 6 बजे भगवा रैली का आयोजन रखा गया जिसमे गांव में उत्साहपूर्ण वातावरण नजर आया।
रैली के लिए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सूचना के अनुसार साढ़े पांच बजे से ही ठाकुर जी मंदिर परिसर में जुटना प्रारंभ हो गए थे। श्री ठाकुर जी मंदिर में ठाकुर एवं श्रीरामचंद्रजी की पूजा-अर्चना के पश्चात रैली का शुभारंभ हुआ।
रैली ठाकुर जी मंदिर से प्रारंभ होकर बाबा रामदेव मंदिर चौक पहुंची और लौटकर हरिराम जी मंदिर,बस सटैंड, मुख्य बाजार ,मुख्य गुवाड़ से होते हुए गिनाणी तक गई और इसी मार्ग से लौटकर ठाकुर जी मंदिर में रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर हिंदू धर्मावलंबियों ने मुख्य मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर भगवा रैली का स्वागत किया। इस रैली में मुनीराम सारस्वत शहीद भगतसिंह टीम से दिनाराम गोदारा,मांगीलाल गोदारा ,रामकिशन स्वामी , ओम गोदारा ,दामोदर गोदारा ,मांगीलाल जाखड़ ,हनुमान गोदारा ,कालूराम गोदारा ,खारड़ा युवा विकास संस्था के अध्यक्ष दामोदर सारस्वत,संस्था सचिव सुभाष मोट,सुभाष शर्मा ,रामदेव सारस्वत, रोहित शर्मा ,कालूराम शर्मा सहित सैंकड़ों युवा ने भाग लिया ।
महिलाओ और बालिकाओं ने अपने अपने घरों के आगे रंगोली बनाई और दीपक जला कर नववर्ष का स्वागत किया इस दौरान वहां से गुजर रही भगवा रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
रैली के दौरान पूरा गांव भगवा रंग में रंग गया था और घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा, भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा नववर्ष का स्वागत है स्वागत है, के जयघोषों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शहीद भगतसिंह टीम ,खारड़ा युवा विकास संस्था के कार्यकर्ता नगर के लोगों को नववर्ष कैसे मनाएं एवं नववर्ष से जुड़ी प्राचीन संस्कृति की जानकारी देते हुए लोगों को नववर्ष का स्वागत करने का आह्वान कर रहे थे।




No comments