ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियोंपर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारियो को एफ.आई.आर दर्ज कराने के विकास अधिकारी ने निर्देश दिये।


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रामगढ़ ।पचवारा उपखंड मुख्यालय यहां मंगलवार को विकास अधिकारी प्रियंका मीना ने ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासो का औचक निरीक्षण किया। विकास अधिकारी ने आवासो को 27 मार्च तक पूर्ण कराने की डेड लाईन जारी की व योजनान्तर्गत आवास की किश्त जारी होने के बाद आवास कार्य प्रारम्भ नहीं करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ सरकारी राशि का दुरूपयोग करने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारियो को एफ.आई.आर दर्ज कराने के निर्देश दिये। विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत नयावास में 6 आवास, गोपालपुरा में 1 आवास, निजामपुरा मे 1 आवास व ग्राम पंचायत अमराबाद में 3 आवासो का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी कमलेश मीना, सहायक विकास अधिकारी प्रभूलाल बैरवा, एम.आई.एस मैनेजर कन्हैया लाल सैनी व ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक मौजूद रहे।

No comments