इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एंव सम्मान योजनांतर्गत इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हुई जिला स्तर पर सम्मानित।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।अजीतगढ।वर्ष 2018 से अजीतगढ कस्बे मे संचालित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर चयन करके सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह तथा 7500/- की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुये तहसील प्रभारी कपिल मीणा व ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा ने बताया की इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान मे बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,महिला दिवस पर महिला उत्थान एंव जागरूकता कार्यक्रम, निर्धन बालिकाओं को स्वेटर वितरण,राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन आवाज कार्यक्रम सहित अनेक सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित करवाने पर सोसायटी को जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिकता विभाग सीकर ने जिला स्तर पर सम्मानित किया है।
No comments