हादसे को न्यौता दे रहा सड़क किनारे खुला कुआं।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।बहरोड़।क्षेत्र के लक्सीवास से खोहर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खुला पड़ा सूखा कुआं। सार्वजनिक जगहों के आसपास खुले पड़े कुओं से आए दिन विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। लक्सीवास ग्राम में खेत के पास खोहरी मार्ग पर सैकड़ों फिट गहरा खुला पड़ा कुआं गंभीर हादसे को न्यौता दे रहा हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के चलते कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया सैकड़ों फिट गहरा खुला पड़ा कुआं गंभीर हादसे को न्यौता दे रहा है। गांव की आबादी के समीप खुले पड़े कुएं के पास कई घर बसे हुए है।आसपास बसे घरों के छोटे बालक दिनभर कुएं के आसपास खेलते रहते है वहीं सैकड़ों लोग गुजरते रहते है। जिससे खुला पड़ा कुआं से कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत से लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों तक कुएं को ढकने व कुएं में मिट्टी भरने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कुएं को ढका नहीं गया है। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।




No comments