ब्रेकिंग न्यूज़

*राजू ठेठ हत्याकांड के षड्यंत्र व प्राणघातक हमले का मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार**पुलिस कप्तान करण शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी


उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर।3 दिसंबर को सीकर में हुई गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में सीकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले में आनंदपाल गैंग के बदमाश शक्तिसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास कई हथियार भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी शक्तिसिंह पर कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि शक्तिसिंह शेखावत (27) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 पिस्टल,6 मैगजीन, 1 देशी कट्टा , 12 बोर दुनाली बन्दूक और 104 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी राजू ठेहट हत्यांकाड के बाद से फरार था। जिसे जयपुर के कालवाड़ इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी का काम शूटर्स को उपलब्ध करवाना, गाड़ियां और लोकल संसाधन दिलवाना था। एसपी करण शर्मा ने बताया कि मामले में यह 24 वी गिरफ्तारी है। मामले में और भी कई बड़े बदमाशों के नाम सामने आए हैं। जिनपर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ठेहट हत्याकांड के बाद से फरार था। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी शक्तिसिंह जयपुर में आया हुआ है। जो कालवाड़ के 200 फीट बायपास की तरफ अपने किसी परिचित से मिलने आ रहा है। ऐसे में पुलिस ने जयपुर में वहीं से आरोपी को दबोच लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी का जयपुर में सिरसी रोड इलाके में एक फ्लैट भी है।
पुलिस सूत्रों कि माने तो आरोपी शक्तिसिंह बातचीत के लिए सिग्नल मेसेंजर एप यूज करता था। इसमें भी जिसे उसे बातचीत करनी होती थी। उसके लिए वह बीच में एक मीडिएटर को रख डब्बा कॉल करता था। जिससे कि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। आरोपी शक्तिसिंह हत्याकांड के बाद बातचीत करने के लिए अन्य कोई एप यूज नही करता था। आरोपी शक्तिसिंह को गिरफ्तार करने में सीकर पुलिस की साईबर सेल के कांस्टेबल अंकुश की मुख्य भूमिका रही। इसके अलावा टीम में कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, एसआई जयप्रकाश, हेड कांस्टेबल विद्याधर, दुर्गाराम सहित कांस्टेबल दलीप , कर्मवीर, दिनेश, दिलावर, महेश और मनोज शामिल रहे।

No comments