ब्रेकिंग न्यूज़

वीर सेनानी शहीद राजा हसन खां मेवाती का मनाया शहादत दिवस समारोह।



उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।अलवर।शहीद राजा हसन खा मेवाती विकास मंच अलवर की ओर से बहरोड रोड स्थित वीर सेनानी शहीद राजा हसन खां मेवाती के पैनोरमा परिसर में उनका 496 वां शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया। शहादत दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव एवं शहर विधायक संजय शर्मा ने वीर सेनानी शहीद राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा के आगे पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया। तत्पश्चात समारोह की अध्यक्षता कर रहे शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि वीर सेनानी शहीद राजा हसन खा मेवाती ने अनेकता में एकता की मिसाल कायम रखते हुए राणा सांगा के साथ मिलकर बाबर की सेना से लोहा लिया, देश पहले के सिद्धांत पर मर मिटने के लिए फैसला हमेशा तत्पर रखते हुए वीर हसन खा मेवाती ने हमेशा आक्रमणकारी मुगलों की सेना से लोहा लिया और मेवात क्षेत्र के साथ-साथ देश का शौर्य बढ़ाने का कार्य किया। शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि वीर सेनानी हसन खां मेवाती व राजा भर्तहरी जी सहित प्रदेश में अनेक महापुरुषों व सेनानियों के पैनोरमाओं का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा कराया गया था परंतु दुर्भाग्यवश वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा इन निर्मित पैनोरमाओ को सुरक्षित व सुसज्जित तरीके से भी नहीं रखा जा रहा है शहर विधायक संजय शर्मा ने विकास मंच व कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक प्रबुद्ध जनों की मांग पर पैनोरमा परिसर में पानी की समस्या के निस्तारण हेतु विधायक निधि कोष से एक थ्री फेज बोरिंग लगवाने की घोषणा की साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर से नगर परिषद द्वारा उक्त पैनोरमा परिसर में रंग रोगन व मरम्मत इत्यादि का कार्य कराने को भी कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामहेत सिंह यादव ने कहा कि मेवात आंचल सूफी संत व शहीदों की सरजमीन है वीर राजा हसन का मेवाती बाबर के साथ युद्ध लड़ते हुए 12 हजार मेवाती घुड़सवार सैनिकों के साथ खानवा के युद्ध में शहीद हो गए थे और हसन खा मेवाती विद्वान कलाकारों का सम्मान करते थे खुद की शायरी भी किया करते थे उनसे राष्ट्रीय भक्ति का एवं धार्मिक सौहार्द का अनेकता में एकता का संदेश सीखने व सिखाने को मिलता है। कार्यक्रम से पूर्व समारोह आयोजक सालिम हुसैन सहित पूरे विकास मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी अतिथियों को वीर योद्धा हसन खां मेवाती का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तर उम्मेद सिंह भाया अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खा, शिक्षाविद सिद्दीक अहमद इकबाल खान जिला प्रमुख प्रत्याशी रामबीर शाहबदी राजेंद्र कसाना देशराज वर्मा दिनेश गुप्ता सुभाष दायमा सीताराम किराड प्रमोद विजय जितेंद्र राठौर दीपक पंडित हर्ष यादव पूर्व सभापति अशोक खन्ना शशी तिवारी दीपक पण्डित पण्डित जलसिंह हुकमुदीन जयखान उमर मोहम्मद रुकमुद्दीन आरिफ खान आजम खान शब्बीर अहमद हनीफ साह रहमत मेवाती हाजी रायभान रोहीताश चौधरी सरपंच रवि यादव हरीश अरोड़ा पार्षद धीरज जैन शालिनी शर्मा सतीश शर्मा सुनील चौधरी देवेंद्र कुमार रामजीलाल शर्मा अविनाश खंडेलवाल रमाकांत यादव पदम सैनी विष्णु शंकर शर्मा राम अवतार शर्मा शीला जांगिड़ सतीश यादव सुदेश खामरा अंजू गुप्ता सोनू चौधरी महेंद्र शर्मा नवीन यादव दिलीप नरूका गोपाल महावर राकेश यादव भुवनेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments