ब्यावर को जिला बनाने के लिये एक बार फिर कांग्रेस युवा नेता मनोज चौहान मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे ।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।ब्यावर ।कांग्रेस नेता शैलेश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि ब्यावर को जिला बनाने के लिये पिछले दो वर्षो से कांग्रेस नेता मनोज चौहान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गो का समर्थन एवं हस्ताक्षर करवाकर पूर्व में मुख्यमंत्री को सौंप चुके है। चौहान ने शहरवासी एवं ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री को अपना भगवान मानता हू ब्यावर को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर जयपुर तक पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री का परम भक्त होने का परिचय भी दिया है और आज भी अपने भगवान से उम्मीद लगाये बैठे है इसी कारण हजारो कार्यकर्ता को साथ लेकर जयपुर आये और मन मै विश्वास लेकर आये की ब्यावर को जिला तो मेरे भगवान अशोक गहलोत साहब ही बनायेगे चौहान ने मुख्यमंत्री के बुलावे पर हजारो कार्यकर्ताओ को जयपुर ले जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष यह बता दिया की मेरे द्वारा ब्यावर को जिला बनाने की मांग हर वर्ग के लोग और अवाम की आवाज है श्री चौहान ने मुख्यमंत्री से ब्यावर में नया थाना राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय की नई बिल्डिंग स्वीकृत करने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्यावर से मेरा विशेष लगाव है और मैं शहर की जनता की भावनाओं को भी अच्छी तरह से समझता हूं और आपकी भावनाएं पूर्ण होने पर मैं आप सभी को पुनः मुख्यमंत्री निवास जयपुर बुलाऊंगा उसके पश्चात मैं ब्यावर आऊंगा मुख्यमंत्री ने 17 तारीख को पूरक बजट टीवी पर देखने के लिये भी सभी को कहा साथ ही बजट की योजनाओं को हर वर्ग के लोगों को लाभ मिले ऐसा कार्य करना चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ब्यावर विधानसभा में सरकार की फ्लेक्सी योजनाओं को घर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सभी के चहेते मनोज चौहान को देता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिलेगा पूर्व विधायक माणक डाणी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका,ब्यावर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र पाल पंवार,ब्यावर विधानसभा सेवादल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह काठात, पुष्पांजलि पारीक भगवानाराम विश्नोई, रणजीत सांखला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजू बाबेल पार्षद राजेश शर्मा राजेन्द्र तुनगारिया,अजय शर्मा,माजिद कुरेशी भुवनेश शर्मा मोहम्मद हनीफ,गिरधारी लाल पोपावत पंचायत समिती सदस्य प्रताप काठात सरपंच भवर सिंह नाईकला,दीपू काठात सुरेन्द्र सिंह काना खेडा चंपालाल मेडिया,पदम सिंह सुहावा,साबुदीन काठात,फतहगढ सलला, पूर्व सरपंच भरत सिंह महेन्द्र कालीकाकर,धर्म सिंह भाटी, ताजू काठात,राम यादव, नरेन्द्र पारीक, कन्हैयालाल सोलंकी,सर्वेश्वर वैष्णव धन्नासिंह भाटी मोहम्मद हारून संदीप नाईकला अजीत काठात मनोज शर्मा संजय पांडे हनुमान चौधरी
No comments