ब्रेकिंग न्यूज़

*सीकर में शीतलाष्टमी की रही धूम गींदड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।सीकर में आज शीतलाष्टमी का पर्व मनाया गया । सुबह से ही श्रद्धालु शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाते रहे । शीतला चौक स्थित शीतला माता के दर्शन करने भक्तों की भीड़ रही। इससे पहले शहर समेत जिलेभर में मंगलवार रात से कई गींदड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आसपास के क्षेत्र में सोमवार को शीतलाष्टमी का पूजन उत्साह के साथ किया गया। रविवार की रात्रि को महिलाओं ने स्नान कर रसोई को साफ सुथरा करके शीतला माता की प्रार्थना कर उनके प्रसाद के लिए मीठे चावल, कढ़ी पूड़ी, पकौड़ी, पुआ जैसे व्यंजन तैयार कर रखे। सोमवार को महादेव ने प्रातः काल स्नान करके रसोई को ठंडा किया और एक थाली में सभी व्यंजनों को सजाकर साथ में दही व शुद्ध जल लेकर शीतला माता के दरबार में पहुंची। जहां पर शीतला माता को स्नान कराकर विधिवत पूजा अर्चना की और बास्योड़ा का प्रसाद लगाया। वही कहानी सुनकर भजन गीत गाते हुए अपने घर को आए। जहां पर बच्चों और बूढ़ों को एक दूसरे के घर पर बुला बुलाकर भोजन कराया उनको दक्षिणा देकर विदा किया। इसके पश्चात अपने परिवार के लोगों को बासोड्या का प्रसाद प्रदान किया।

No comments