ब्रेकिंग न्यूज़

नगर पालिका ने पुरस्कार देने में की हेराफेरी



उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।भीलवाड़ा/ शाहपुरा कस्बे में नगर पालिका द्वारा राशि में हेरफेर करने का एवं मेले में भजन संध्या कवि सम्मेलन आदि में राशि का दुरुपयोग करने आरोप लगा जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के फूलडोल महोत्सव में नगर पालिका द्वारा कवि सम्मेलन भजन संध्या होली सजावट प्रतियोगिता अलगोजा प्रतियोगिता साफा बंधाई प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता मटकी दौड़ प्रतियोगिता नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता अखाड़ा प्रतियोगिता आदिविभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कवि सम्मेलन भजन संध्या की राशि पर सोशल मीडिया द्वारा धनराशि दुरुपयोग के आरोप लगे एवं मुख्यतः मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को 3100 सो रुपए का पुरस्कार देना था जिसकी जगह 2100ही दिए गए उसका प्रमाण पत्र जारी किया एवं नगर पालिका ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया जबकि नगर पालिका मंडल शाहपुरा द्वारा फूलडोल महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन के पर्चों का नगर में वितरण किया था इस मामले को लेकर जिले के उच्च अधिकारी को अप्रत्यक्षशिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है

No comments