ब्रेकिंग न्यूज़

जैन साधु साध्वियों का मंगल प्रवेश व आध्यात्मिक मिलन

जोधपुर। दिनांक 16 मार्च 2023, की प्रातःकालीन बेला अमरनगर के श्रावक समाज के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आई थी। दृश्य था दो जैन साध्वियों के आध्यात्मिक मिलन का।आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिया साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी ठाणा-4 प्रातः बड़ली गांव स्थित खेतेश्वर विद्यापीठ से पैदल विहार करते हुए तेरापंथ भवन अमरनगर पधारे, जहाँ विराजित साध्वी श्री कुंदनप्रभा जी आदि साध्वियों से सौहार्दपूर्ण मिलन हुआ। आध्यात्मिक मिलन के इस दृश्य को देख उपस्थित श्रावक समाज का रोम रोम आनंदित हो गया।
इस अवसर पर उपस्थित साध्वीवृंद द्वारा स्वागत गीत "छायी खुशियां बासन्ति माहरे आंगने" गीत से साध्वीश्री का स्वागत किया। साध्वी श्री कुंदनप्रभा जी व साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी ने वक्तव्य द्वारा जीवन में साधु साध्वियों के पदार्पण और सेवा का महत्व बताया।तेरापंथी सभा सरदारपुरा अध्यक्ष सुरेश जीरावला व प्रकाश जीरावला ने श्रावक समाज और साध्वीश्री का अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा सरदारपुरा, महिला मंडल सरदारपुरा, कन्या मंडल सरदारपुरा के सदस्यों की उपस्थिति रही।*तेयुप सरदारपुरा द्वारा सेवा गतिमान*इससे पूर्व तेयुप सरदारपुरा के सदस्यों ने विहार सेवा संयोजक मिलन बांठीया के नेतृत्व में साध्वीश्री के विहार में बड़ली से अमरनगर तक 11 कि मी पैदल चलकर सेवा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।

साथ ही नगर में विहाररत शासन श्री साध्वी श्री सत्यवती जी आदि ठाणा-4 के भगत की कोठी से उम्मेद हैरिटेज के लगभग 7 कि मी के विहार में तैयुप सरदारपुरा सदस्यों व उम्मेद हैरिटेज के श्रावकों ने विहार सेवा का दायित्व निभाया।

No comments