पूर्व राजमाता की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, राज परिवार की रीति-नीति से हुआ अंतिम संस्कार।
बीकानेर। बीकानेर राजघराने की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का रविवार को देवी कुंड सागर स्थित श्मशान भूमि में पूरे राज परिवार की रीति-नीति के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इससे पूर्व राजमाता की अंतिम दर्शनों व यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। बीकानेर के जूनागढ़ से पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी की राज परिवार की रीति के अनुसार बैकुंडी पूरे सम्मान के साथ निकाली गई। जूनागढ़ से देवकुंड सागर स्थित श्मशान भूमि तक उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोग उमड़ पड़े। देवकुंड सागर स्थित श्मशान भूमि में पूरे राज परिवार की रीति व सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि शुक्रवार देर रात को लालगढ़ स्थित उनके आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उसके बाद रात को ही उनकी पार्थिव देह जूनागढ़ लाई गई। जहां राज परिवार से लेकर राजनेता व उद्योगपति से लेकर आम जन ने उनके अंतिम दर्शन कर उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।




No comments