अलवर शहर के गणेश मार्केट में गणेश जी के मंदिर पर गोपाल जयसवाल को कांग्रेस का सचिव बनाने पर व्यापारियों ने ने किया जोरदार स्वागत।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।अलवर।अलवर शहर के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा जी और कांग्रेस के नए सचिव बनाने पर गणेश मार्केट के व्यापारियों ने गोपाल जयसवाल का जोरदार स्वागत किया, रिपु दमन गुप्ता, जेडी आर्य, फूल चंद्र मिश्रा, साजिद, राजेश विरवानी, महंत जय राम, किशन कुमार खंडेलवाल, शैलेंद्र अवस्थी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने गरीबों का सितारा न्यूज़पेपर की टीम को बताया कि हम सभी खुश है आज गणेश मार्केट समिति के व्यापारियों ने हम सभी कांग्रेसियों का जोरदार स्वागत किया उसके लिए हम धन्यवाद देते हैंकांग्रेस के सचिव गोपाल जयसवाल को बनाने की खुशी में पूरे व्यापारियों में खुशी का माहौल है सभी व्यापारियों ने मिलकर गोपाल जयसवाल का जोरदार स्वागत किया उन्हें मिठाई खिलाई, गोपाल जयसवाल ने व्यापारियों से वादा किया है अगर कोई व्यापारियों पर कोई आंच आएगी तो मैं उन्हें हमेशा दुख सुख में खड़ा मिलूंगा उन्होंने सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया है।




No comments