नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुभाष उद्यान में हुआ दीपदान लोगों हर्षोल्लास के साथ महा आरती में हुए शामिल।
उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।ब्यावर । शहर जो राजस्थान में तिलपट्टी के नाम से लोकप्रिय है मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुभाष उद्यान में तलाब की पाल पर दीपदान का हुआ आयोजन जिसमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ सपरिवार सुभाष उधान तालाब की पाल पर आकर दीपदान में शामिल हुए साथ ही अपने परिवार की सुख सम्रद्धि हेतु समिति द्वारा दिया जाने वाला आटे का दीपक सरोवर में विसर्जित किया उक्त अवसर पर सुभाष उधान में छोटे बच्चों हेतु झूले, चकरी, चाट ,पकौड़ी इत्यादि की स्टाल लगवाई गई इससे उक्त स्थल पर मेले जैसा वातावरण परिलक्षित नजर आया
कई नन्हे मुन्ने बच्चे महापुरुषों की वेशभूषा में आए एवं लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बने कई महिलाए अपने घर से दीपक को सजाकर लाए साथ ही बहुसंख्यक लोग दीपदान में शामिल हुए तालाब की पाल स्थित हनुमानजी महाराज की सवालाख बत्तियों से महाआरती का आयोजन हुआ उक्त अवसर पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन भी किया गया सभी आगंतुकों श्रीफल का प्रसाद वितरण किया गया नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य दीपदान आयोजन करके लोग प्रफुल्लित हुए दीपदान में भाजपा देहात महिला मोर्चा की जिला मंत्री मंजू जागिड़, मंडल अध्यक्ष पुष्पा आसवानी, उर्मिला,रेखा शर्मा , तारा सोनी, संगीता रावत, लीला पटेल, राजेश्वरी यादव इत्यादि महिला विद्यमान रही
No comments