ब्रेकिंग न्यूज़

माली समाज के लोगों ने सख्त कार्रवाई करने को लेकर थाना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

उमेश कुमार मोदी। सिटी एक्सप्रेस न्यूज।रामगढ़ पचवारा ।
रामगढ़ पचवारा उपखंड मुख्यालय यहां. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सैनी समाज के खिलाफ अभद्र गाने चैनल पर वायरल करने के मामले में सैनी समाज के लोगों ने मंगलवार को थाना अधिकारी अजय सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान सैनी समाज जिला दोसा अध्यक्ष गिर्राज कंछला, महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति रामगढ़ पचवारा अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति लालसोट अध्यक्ष बाबूलाल सैनी जमात, जिला संरक्षक सैनी समाज दोसा बद्रीलाल जी रेशवाल,फुले बिग्रेड तहसील अध्यक्ष रामगढ़ पचवारा राजेंद्र सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति रामगढ़ पचवारा कोषाध्यक्ष नाथू लाल सैनी, संगठन प्रसार मंत्री चौकफूल सैनी, सह सचिव शंकर लाल सैनी, उपाध्यक्ष कैलाश सैनी, लल्लू जी सैनी, रामजी लाल सैनी, भगवान सोलरा, मुरारी बास, बाबूलाल बडवाला, जीतू सैनी,सब्जी मंडी अध्यक्ष रामगढ़ पचवारा फैले राम सैनी, सहित आदि मौजूद रहे।

No comments