ब्रेकिंग न्यूज़

शहरवासियों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया उस्तो।

बीकानेर ।रविवार की छुट्टी पर शहरवासियों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया उस्तो की बारी के अंदर हिंद गली मे महिलाओं ने बच्चों ने जमकर पतंगबाजी की डिजायर सोनी पवन जमना ने अपने निवास पर पतंगबाजी की उन्होंने बीकानेर की इस परंपरा को अलहदा बताया और कहा कि यहां की इसी जीवंतता को देखने के लिए देश और दुनिया की नजरें बीकानेर पर रहती है प्रमोद रेखा मोनिका पिंकू मीनू रीतू ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई इन परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन का हमारा सामूहिक कर्तव्य है।
इस दौरान नीतू अंजलि जय रिषि रीना हनी बाबू आदि मौजूद रहे सभी ने चाइनीज मांझे का बहिष्कार किया और बीकानेर वासियों से अपील की है भविष्य मे कभी भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करे।

No comments