ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीडूंगरगढ़ में देर रात पलटा मौसम, चली तेज हवाएं, गरजे बादल, गिरे ओले, पढें अंचल से खबर |

धर्मचंद सारस्वत।सिटी एक्सप्रेस न्यूज़।श्रीडूंगरगढ़ 4 अप्रेल 20231 मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बीती रात पूरे अंचल में मौसम की मार पड़ी और क्षेत्र के अनेक गांवों में तेज हवाओं, गर्जना के साथ तेज बरसात हुई तो कहीं ओले भी गिरे। करीब पौने 11 बजे रीड़ी से बालाजी मंदिर नोसरिया तक बड़े बड़े ओले गिरे और सड़के ओले से पट गयी। मोमासर में भी मामूली ओले गिरने के बाद बरसात हुई। गांव कल्याणसर पुराना, पूनरासर, सोनियासर के बासों में मूसलाधार बारिश हुई। गांव की गुवाड़ में पानी भर गया और सरसों के खले भीग गए। कल्याणसर में भरे पानी से गुवाड़ से गुजरना मुश्किल हो गया है। लिखमादेसर में भी बरसात हुई और अनेक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में भी साढ़े दस बजे बाद बरसता हुई।

No comments