ब्रेकिंग न्यूज़

27 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा,1 जुलाई को रथयात्रा की वापसी होगी।

जितेन्द्र सेतिया। सिटी एक्सप्रेस न्यूज ।अलवर: उडीसा में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी के साथ ही अलवर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए भी मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी है।अलवर में निकलने वाली रथयात्रा देश में सबसे अलग है यहां पर भगवान जगन्नाथ प्रतिवर्ष माता जानकी को ब्याहने के लिए रूपबास जाते हैं। भगवान जगन्नाथ यहां पर विष्णु रूप में और माता जानकी यहां लक्ष्मी रूप में होती है।पंडित राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस साल होने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 16 जून से श्री गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो जाएगा. इसके बाद 20 जून को दोज़ पूजन होगा।साथ ही 23 जून को सुबह 6 बजे से अखंड कीर्तन प्रारंभ हो जाएगा. 26 जून को प्रात 6 बजे अखंड कीर्तन का समापन होगा. जिसके बाद शाम 6 बजे सीताराम जी की सवारी सुभाष चौक से रूपवास मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी.27 जून आषाढ़ शुक्ल नवमी को शाम 6 बजे भगवान जगन्नाथ इंद्र विमान में सवार होकर सुभाष चौक मंदिर से रूपवास मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. यह रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए 28 जून को करीब प्रातः 3 बजे रूपवास मंदिर पहुंचेगी। 28 जून को रूपबास में भर मेला होगा. 29 जून को प्रातः 8 बजे सुभाष चौक मंदिर से विशाल कलश यात्रा के साथ जानकी माता की सवारी रूपबास मंदिर पहुंचेगी तथा 29 जून को ही रात्रि 10 बजे वरमाला महोत्सव होगा. 30 जून को रूपवास में भर मेला होगा. 1 जुलाई को शाम 5 बजे रूपवास मंदिर से भगवान जगन्नाथ माता जानकी के साथ सुभाष चौक मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. भगवान जगन्नाथ 2 जुलाई को करीब प्रातः 4 बजे सुभाष चौक मंदिर पहुंचेंगे. जिसके बाद 3 जुलाई को सुभाष चौक मंदिर में दोपहर 12बजे से ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मेले का समापन होगा.

No comments