ब्रेकिंग न्यूज़

तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

जितेन्द्र सेतिया। सिटी एक्सप्रेस न्यूज ।बहरोड़: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर-प्रथम इकाई मुन्ना सिंह पटवारी पटवार हल्का मायापुर, तहसील टपूकड़ा को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने पटवारी को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विरासत के आधार पर भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी द्वारा स्वयं एवं अपने उच्चाधिकारियों के नाम से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी के जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की अलवर प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया. पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुये मुन्ना सिंह निवासी ग्राम मातलवास, तहसील कोटकासिम गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी अभी आरोपित से पूछताछ कर रही है. एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान कर रही है.

No comments