ब्रेकिंग न्यूज़

सीकेएनकेएच फाउंडेशन बिहार राज्य समिति द्वारा चलाया जा रहा है योगा क्लास।

बीकानेर।सीकेएनकेएच फाउंडेशन बिहार राज्य समिति द्वारा चलाया जा रहा है एक हफ्ते का योगा क्लास, जो कि विश्व योग दिवस के दिन पुरा होगा। 
एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन विहार समिति के अध्यक्ष श्री रन्दीर कुमार जी ने बताया कि योगा क्लास १५ जुन से शुरू किया गया था एवं २१ जुन तक चलेगा। उन्होंने ओर बताया कि फाउंडेशन के सदस्या सुश्री रत्ना कुमारी जी योगा क्लास ले रही हैं।

No comments