निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 124 मरीजों की जांच।
राकेश कुमार पंवार।चानी, कोलायत। शुक्रवार को चानी गांव में एएसजी आई हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच का शिविर का आयोजन चामुंडा शिक्षण संस्थान में किया गया, जिसमे 124 मरीजों की आंखे जाँच की गई, शिविर में चिकत्सालय टीम की ओर से कपिल चौहान, विकास शर्मा, सलमान ने सेवाए दी, शिविर में कपिल चौहान ने बताया की मोतियाबिंद के 34 मरीज और 4आँखों में नासूर के चयनित किये गए, साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन और आँख के चश्मे आदि की सलाह दी गई ।
शिविर में चामुंडा शिक्षण संस्था के प्रा. अध्यापक कानिराम शर्मा,मनीष उपध्याय, ललित शर्मा, डॉ. हनी सिद्धकी, सलोचना शर्मा, आदि ने सहयोग किया
No comments