ब्रेकिंग न्यूज़

साइकिल धावकों के साथ सभा स्थल पहुंचेगें पीएम।

बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद एक किलोमीटर का सफर साइकिल धावकों के साथ तय कर सभा स्थल पर आएंगे। उनके साथ एक सौ पचास छात्र-छात्राओं का दल भी साथ चलेगा। साइकिल पर अलग अलग संदेश लिखे गुरपों में ये छात्र-छात्राएं अलग रोड पर साइकिल चलाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री दूसरी रोड पर उनके साथ चलेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि ये साइकिल धावक पचास पचास के ग्रुप में होंगे। जो वसुधैव कुटम्बकम, लाइफ मिशन, वन अर्थ वन फैमेली का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नेशनल स्कूल ऑफ डामा के कलाकार धरती करे पुकार नाम के नाटक का मंचन कर धरती को बचाने का पैगाम भी देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम बीकानेर संभाग में पहली बार साढ़े तेईस हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण कर सौगात देंगे। उम्मीद है कि बीकानेर में सोलर के तीसरे फेज का शिलान्यास भी पीएम के कर कमलों से हो सकता है। मेघवाल ने कहा पीएम की यह सभा ऐतिहासिक होगी। जिसमें मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी भी रहेगी। इसके अलाव मंत्री अश्वनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह, भूपेद्र यादव विडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से Whatsapp. लोकार्पण कार्यक्रमों में जुड़ेगें । पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता सतीश पूनियां, बीकानेर पूर्व से विधायकराजेन्द्र राठौड़, उपनेता सतीश पूनियां, बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्विकुमारी, जिलाध्यक्ष विजय जालमसिंह भाटी भी मौजूद रहे।

No comments