पर्यावरण प्रेमियों ने सर्व समाज मुक्ति धाम में किया वृक्षारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू। 19-7-2023को पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत सर्वसमाज मुक्तिधाम ताल मेदान श्री डूंगरगढ़ में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू जी पारख मनोज कुमार पारख सामाजिक कार्यकर्ता भूराराम आईदान रमेश कुमार रामचंद्र बाबुलाल विनोद नानुराम किशन लाल दिनेश कुमार मनोज कुमार व बाल स्वयंसेवकों सभी ने पीपल.बड़. शीशम. कनेर सहजन सरेस जेसे छायादार पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
No comments