ब्रेकिंग न्यूज़

गंगाशहर हॉस्पिटल में चर्म रोग के डॉक्टर लगाने की मांग :- हेमंत कातेला ।

बीकानेर :- सामजिक कार्यकर्ता और गंगा सागर फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कातेला ने बताया की आज एस पी मेडिकल कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ गुंजन सोनी जी से मिल कर उनको पत्र दिया और मांग की है की गंगाशहर हॉस्पिटल में चर्म रोग का एक डॉक्टर को लगाया जाये डॉ सोनी ने भी आश्वाशन दिया है जल्द ही नियुक्ति कर दी जाएगी।

No comments