सालासर बालाजी के यहां सवामणि चढ़ाकर आशीर्वाद लिया मोदी परिवार ने।
सालासर ( नि.सं.) जयपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अंतरराष्ट्रीय एस. डी.जी. एडवोकेट पद पर कार्य करने वाले समाजसेवी एडवोकेट भाई राजेन्द्र मोदी ने सपरिवार सालासर नरेश के यहां सवामणि का भोग लगा कर उनका आशीर्वाद लिया ।
जहां पुजारी परिवार के रामुराम जी ने इन्हे आशीर्वाद दिया और जय श्री सालासर बालाजी के समक्ष बैठ कर पूरे परिवार ने बालाजी की पूजा, आराधना व प्रार्थना संपन्न की । इनके पुत्ररत्न समाजसेवी शशिकांत मोदी ने भी समस्त पुजारी परिवार की भीनी भीनी प्रशंशा करते हुए कहा कि जो पद हमारे नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के पास संयुक्त राष्ट्र संघ में है वही पद यानी एस.डी.जी. एडवोकेट का पद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्यायिक संगठन में उनके पिताश्री के पास है । उन्होंने बताया कि पुजारी परिवार के जो सदस्य हमें मानव रूप में दिखाई देते हैं, लेकिन ये सब देव तुल्य हैं, तभी बालाजी ने इन्हे अपनी सेवा करने का मौका दिया है, ऐसे दुर्लभ अवसर आम आदमी को प्राप्त नहीं होते । हमारी पूजा में कमियों के कारण हम पवनपुत्र आञ्जनेय के साक्षात दर्शन नहीं कर सकते, लेकिन यदि हम भाव से इस पुजारी परिवार के दर्शन कर लें तो हमें वो सभी लाभ मिल जाते हैं जो हमारे लिए आवश्यक हैं ।
इस अवसर पर मोदी परिवार से रतन देवी मोदी, हेमा मोदी, कनिष्क मोदी, चारवी मोदी व देवांश मोदी आदि सभी उपस्थित रहे जिन्होंने भाव से बालाजी के दर्शन लाभ लिए ।
No comments