ब्रेकिंग न्यूज़

आखिर सुन ही ली धरने की आवाज और आठवें दिनविभाग के अधिकारी बातचीत को आए।

राकेश कुमार पंवर।कोलायत।उपखंड मुख्यालय कोलायत पर चल रहे कोटड़ी गांव की विद्युत लाइन को अलग करवाने की मांग को लेकर बैठे धरने पर आठवें दिन विभाग के अधिकारी वार्तालाप को आए | 
  10 जुलाई को धरना शरू हुआ लेकिन प्रशासन व विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार की वर्तालाप को नहीं आए आखिर सोमवार को उपखण्ड कार्यालय कोलायत में साप्ताहिक मीटिंग होने के बाद विभाग के सहायक अभियंता धरना स्थल बैठे ग्रामीणों से वार्ता की | 
  उपस्थित संयुक्त सघर्ष समिति के अध्यक्ष तारा चंद से बातचीत कर मेघवाल के साथ कोटड़ी गांव जाकर मांग की कार्यप्रणाली के अनुसार सर्वे किया और ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य प्रणाली पर टिप्पणी करते हुए विभाग के सहायक अभियंता पवन कुमार संवाल बताया की ग्राम कोटड़ी, मढ़ में अलग विद्युत लाइन व ईंदा का बाला में सिंगल फेस ट्रांसमीटर लगाने आदि की मांग की इस मांग की स्वीकृति जारी हो गई जैसे ही बजट आते ही काम शरू कर दिया जाएगा। लेकिन मेघवाल ने बताया कि जब तक बजट और मांग के अनुसार काम नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा धरने में आज उपस्थित कालुराम,बीरबल पड़िहार, विकाश लीलावत, गणेशाराम रेवंत लालचन्द जल, जगदीश चौहान,मेघराज, अन्नाराम कडेला, चेतन, ओम प्रकाश, कैलाश चानी के साथ काफी लोग शामिल रहे।

No comments