ब्रेकिंग न्यूज़

अलग-अलग धर्मों के लोगों ने मिलकर किया सद्बुद्धि यज्ञ नीरज के पवन के स्थानांतरण को निरस्त करने के लिए।

बीकानेर के इतिहास में पहेली बार ऐसा हुआ है की एक ही स्थान पर अलग अलग धर्म के लोगो द्वारा सरकार को सदबुद्धि आये इस लिए अपने अपने धर्म और आस्था से प्रार्थना की ।
आज कलेक्टर आफिस के सामने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के स्तनान्तरण के विरोध में चौथे दिन धरना स्थल पर रामदयाल राजपुरोहित, कर्णपाल सिंह दैया, एडवोकेट महेश सेन खाजूवाला,धनपत मारू,जगदीश कुमावत के सानिध्य में सर्व समाज की तरफ से राजस्थान सरकार के लिये सदबुद्धि हवन, गुरुग्रंथ साहिब पाठ,और कुरान की तिलावते पढ़ी गई , धरना स्थल पर सुबह 8,30 पर कृषिका वालिया व तरणप्रित वालिया ने शुखमणि साहिब का पाठ किया तत्पश्चात बद्री महाराज ने सद्बुद्धि हवन करवाया हवन के पश्चात सेख नजकत अली के सानिध्य में नन्ही दस वर्षीय बालिका सेख खदीजा रहमान ने कुरान की तिलावत पढ़ी, जिसमे बीकानेर संभाग के राजवीर मारू, बद्री सिंह राजपुरोहित,श्रवण सिंह सांखला,याकूब अली,दिनेश गहलोत ,रामदास सिंधी,विजेंदर सिंह लूणकरणसर , रिष्पाल विश्नोई फुलदेसर, शुभाष फुलदेसर, नवल गिरी ,रामेश्वर कस्वां डूंगरगढ़,बद्री सिंह , सही राम डेलू डेलवा, हेतराम स्वामी नोरंगदेसर,श्री भगवान , हरिराम सुथार ,प्रहलाद सिंह राजपुरोहित पूर्णिमा नायक,लालगढ़ मीना नायक ,हरिशंकर नायक लालगढ़ से सोहन लाल रोजड़ी, पूनमचंद गेदर रोजड़ी,नरसिंह राम राईका रोजड़ी,नवाब रोजड़ी पीरणनखं , श्रीगंगानगर से अपना विरोध दर्ज करवाने आये आज के आयोजन में सभी समाज के लोगो ने बहुतायत में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराया और नीरज के पवन का तबादला निरस्त करने की मांग सरकार से की ।

No comments